Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बीएसजे ने जीता जूनियर क्रिकेट लीग मैच

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जूनियर क्रिकेट लीग का तीसरा दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये क्रिकेट मैच का उद्घाटन जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया। 


प्रतियोगिता के  तीसरे दिवस दो मैच खेले गए। पहला मैच बीएसजे बनाम डायमंड स्पोटिंग के बीच खेला गया जिसमें बीएसजे ने 139 रनों से जीत दर्ज की। 


टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसजे ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए जिसमें रूद्र 53 मीत 52 रनों का योगदान दिया। डायमंड की ओर से सभी ने एक-एक सफलता अर्जित की। 


लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड मात्र 40 रनों पर 12.1 ओवर में ही आल आउट हो गई, जिसमें रवि ने 14 रनों का योगदान दिया वीएसजे की ओर सैफ 4 वैभव 2 सफलताएं अर्जित की और आसानी से मैच जीत लिया। 


दूसरा मैच अयोध्या इलेवन बनाम वाईसीसी सुल्तानपुर के बीच खेला गया। 


उक्त मैच में टास जीतकर सुल्तानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में मात्र 107 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें आकाश 32 उत्कर्ष 25 रनों का योगदान दिया अयोध्या की ओर से हर्ष 4 यस 2 सफलताएं अर्जित की। 


लक्ष्य का पीछा करते हुए अयोध्या की ओर से हर्ष यादव 31 और यश 18 रनों का योगदान दिया गया सुल्तानपुर की ओर से 3 विकेट  अमित शर्मा आशुतोष मिश्रा दो सफलता अर्जित की और इस प्रकार से15 रनों से  वाईसीसी सुल्तानपुर ने मैच जीत लिया। 


मुख्य अतिथि के रूप में मंजू सिंह जिला व्याम शिक्षिका व विशिष्ट अतिथि पूनम लता राज अधिकारी एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे