787 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध, 650 मीट्रिक ब्लाकों पर पहुंची, नहीं होगी किल्लत
मंगलवार शाम तक जिले में पहुंच जाएगी यूरिया की 03 अतिरिक्त रैक
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जिले में 887 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है जिसे तत्काल प्रभाव से ब्लाक गोदामों पर भिजवाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि मंगलवार शाम तक जिले में यूरिया की तीन और रैक प्राप्त हो जाएगी जिससे यूरिया की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने जनपद के किसानों से अपील की है कि यूरिया के लिए परेशान न हों, कल सुबह तक यूरिया ब्लाक गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में पहुंच जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उपनिदेशक कृषि के मोबाइल नम्बर 7839882219, जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 9452258385, जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नम्बर 8765984430 तथा जिला प्रबन्धक इफको के मोबाइल नम्बर 9793504888 पर काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं या मदद ले सकते हैं।
जिलाधिकारी ने पीसीएफ व इफको के जिला प्रबन्धकों को चेतावनी दी है कि वे तत्काल उपलब्ध यूरिया स्टाक को रिलीज कर ब्लाक गोदामों पर पहुंचवाना सुनिश्चित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसान यूरिया के लिए बिल्कुल परेशान न हों।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ