श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोण्डा:पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के मजरे गोजर पुरवा का है।यहां के निवासी संतराम यादव पुत्र इन्दर ने नवाबगंज थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उनके घर में उनके भाई झिनकू करीब रात के 2 बजे लघुशंका के लिये बाहर जाने हेतु दरवाजा खोलने लगे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला।
जिसपर उन्होंने घर से थोड़ी दूर स्थित मड़हे पर सो रहे भाई रवि को फोन कर बुलाया तो उन्होंने आकर दरवाजा खोला।
ऐसा कभी नहीं होने पर परिवार में लोगो को शक हुआ। घर मे जब देखा गया तो घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे। और घर का सामान भी बिखरा हुआ था। परिवार के सभी सदस्य परेशान हो उठे।
कमरों में रखे बॉक्स खुले हुए थे। संतराम ने बताया कि उन्होंने जल्द ही भैंस बेची थी जिसके रुपये व बेटी के ससुराल वालों ने कुछ रुपये दिए थे तथा बेटी की शादी के जेवरात जिसमे गले का हार, मांथे की बिंदिया, नथिया,कान का झाला, नाक की कील, बिछुआ, माला, पायल, अंगूठी व पावजेब सहित सभी गायब थे।
पीड़ित द्वारा 7 तारीख को अज्ञात के नाम तहरीर दी गयी थी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज पुनः पीड़ित ने गांव के ही 2 लोगो के नामजद तहरीर दी है।
इस बारे में नवागत प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
वही पीड़ित संतराम का कहना है कि आज यानी रविवार को उसके द्वारा नवागत प्रभारी निरीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी और नामजद तहरीर दी गई है।
सच्चाई जो भी हो लेकिन घटना के तीसरे दिन भी चोर और चोरी का समान पुलिस से कोसों दूर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ