अलीम खान
अमेठी : मुख्यमंत्री ने आज वर्चुअल माध्यम से युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित किया।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में विधायक अमेठी गरिमा सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने जनपद के 5 युवक एवं 5 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित किया।
खेल सामग्री में फुटबॉल 4 अदद, एयर पंप एक अदद, वॉलीबाल नेट एक अदद, वालीबाल 5 अदद, स्किपिंग रोल चार अदद केवल महिला मंगल दल हेतु, चेस्ट एक्सपैण्डर 2 अदद केवल युवक मंगल दल हेतु वितरित किए गए।
सभी मंगल दलों का कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट के उपरांत प्रत्येक मंगल दल को सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 322 मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी मंगल दलों को यथाशीघ्र माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खेल सामग्री वितरित कराने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ