रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा। कस्बा पुलिस ने घर से भटक कर 20 किलोमीटर दूर करनैलगंज बाजार आ गयी।
पुलिस ने देर शाम को सकरौरा चौराहे पर लावारिस घूम रही एक 8 वर्षीय बालिका के घूमने की सूचना मिली।
पुलिस बालिका को लेकर चौकी पर पहुंची और परिजनों को न केवल खोज निकाला बल्कि देर शाम तक बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया। जिससे लगातार रो रही बालिका व उसके परिजनों के आंसू थमकर होठों पर मुस्कान आ गयी।
स्थानीय नगर पुलिस चौकी इलाके का है। सोमवार की शाम चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा को सूचना मिली कि सकरौरा कि चौराहे पर एक आठ वर्षीय बालिका लावारिस हालत में घूम रही है। तथा अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही है।
सूचना पर चौकी प्रभारी ने दीवान वीरेन्द्र प्रसाद यादव, आरक्षी निलेश गुप्ता, अभय प्रताप यादव व संजय कुमार सहित महिला आरक्षी विनीता पाल व शुभावती को बालिका के परिजनों की तलाश में लगाया।
लगातार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने बालिका के परिजनों को खोज निकाला।
सुधा नाम की उक्त बालिका ग्राम देवापसिया थाना कटरा बाजार निवासी रामअवध की पुत्री थी।
सूचना पाकर बालिका के बाबा रामसेवक व अन्य परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा।
देर शाम परिजनों ने चौकी आकर बालिका को प्राप्त कर लिया। बालिका के बाबा रामसेवक ने बताया कि बालिका थोड़ा मंद बुद्धि की है और बच्चो के साथ खेलते खेलते यहां तक आ पहुंची।
परिजनों से मिलकर जहां बच्ची खुश दिखी तो वहीं कई गांवों में खाकछान चुके परिजनों ने भी राहत की सांस ली।
पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना करते हुए इसे सही समय पर सही कदम बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ