वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल सायंकाल लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 642 करोड़ की लागत से 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं में जनपद प्रतापगढ़ की 2 करोड़ 39 लाख की लागत से 05 पौराणिक स्थलों क्रमशः विधानसभा कुण्डा में हौदेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर, विधानसभा बाबागंज में कुलदेवी मन्दिर डेरवा, विधानसभा पट्टी में दुर्गा मंदिर व बाबा बेलखरनाथधाम मंदिर तथा विधानसभा रानीगंज में माँ बाराही देवी धाम के सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 के सभागार में किया गया जिसका अवलोकन जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, सहायक अभियन्ता आरईएस सुजीत राय, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी यशवन्त सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी व यूपीपीसीएल के एपीएम द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ