रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अब युवा मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड से मतदान का प्रयोग कर सकेंगे जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
करनैलगंज तहसील की दो विधानसभा क्षेत्रों में करीब 35 हजार नए मतदाताओं का पहचान पत्र बनकर तैयार हो गया है और उसे डाक द्वारा भेजने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
तहसील में मतदाता पहचान पत्रों की छटनी और उसे सील पैक करके मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ मतदान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हुए एक निर्वाचन आयोग का पत्र और पहचान पत्र दोनों को लिफाफे में पैक करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं जो इस बार नए मतदाता बनाए गए हैं उनकी संख्या 15 हजार 675 है और कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं की संख्या 18 हजार 561 है।
कटरा बाजार, करनैलगंज एवं परसपुर नगर पालिका, नगर पंचायत के नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बाई पोस्ट भेजा जा चुका है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र छटनी करके पैक कराया जा रहा है और जितने पहचान पत्र पैक हो जाते हैं उन्हें बाई पोस्ट भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
नए मतदाता भी नई वोटर आईडी कार्ड से मतदान कर सकेंगे। यह कार्य प्रथम वरीयता के तहत तहसील में कराया जा रहा है ।
जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ