Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही:230 लोगो को किया गिरफ्तार

 

इमरान अहमद 

गोण्डा:आगामी विधानसभा चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों,वारण्टी, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी करने व अवैध शस्त्रों की बरामदगी तथा अवैध शराब के बिक्री व बनाने के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाते हुए जनपद पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।



पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद पुलिस ने कुल 230 आरोपियों को अलग अलग मामलों में इनके कब्जे से 4 अवैध शस्त्र (चाकू),373 ली0 अवैध शराब,2 शराब की भट्ठी व 100 अल्प्रासेफ टेबलेट बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।


जिसमें शामिल 25 आरोपियों के कब्जे से 373 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा करीब 4000 ली0 लहन नष्ट किया है।

वहीं एन0बी0डब्ल्यू व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 196 व्यक्तियों को गिरफ्तारी हुई है।थाना को0 नगर से कई मामलों मे 35 लोगों को,कोतवाली देहात से 12 लोगों को,इटियाथोक से 17 लोगों को,करनैलगंज से 13 लोगों को,परसपुर से 09 लोगों को,कटराबाजार से 12 लोगों को, वजीरगंज से 05 लोगों को, नवाबगंज से 15 लोगों को, छपिया से 23 लोगो को,खोड़ारे से 14 लोगों को,धानेपुर से 13 लोगों को,उमरीबेगमगंज से 08 लोगों को,कौड़िया से 12 लोगों को,तरबगंज से 11 लोगों को,खरगूपुर से 08 लोगों को, मनकापुर से 12 लोगों को,व  मोतीगंज से 11 आरोपियों को मिलाकर कुल 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे