सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 के लिए जनपद में 120 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी करने के साथ ही विद्यालयों व जन सामान्य से इस पर 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति सही पाए जाने पर इसमें सुधार किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षा वर्ष 2022 के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत करके जिले के 120 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है।
उक्त परीक्षा केंद्रों में छह राजकीय, 58 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 56 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गाय है।
परीक्षा केंद्रों की सूची डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जन सामान्य सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के संबंध में प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के संबंध में उन्हें कोई शिकायत या आपत्ति है तो साक्ष्यों सहित कार्यालय में बने शिकायत प्रकोष्ठ में, रजिस्टर्ड डाक या कार्यालय के मेल आईडी पर दे सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ