Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BARABANKI:स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बाराबंकी के टिकैतनगर दुल्हदेपुर में 15 दिसंबर को स्वर्गीय जगन्नाथ बख्श सिंह की 27वीं पुण्यतिथि एवं 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जे०बी०एस० स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुल्हदेपुर टिकैतनगर बाराबंकी में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव एवं दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल-मेला का शुभारंभ किया गया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल जी सह विभाग प्रचारक अयोध्या ने आयोजन में पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत पढ़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


 मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जनपद के विभिन्न कालेजों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है और यह स्वस्थ खेल भावना को विकसित करने से ही प्राप्त हो सकता है। 


अपने उद्बोधन में कई प्रेरणादायक प्रसंगों से खिलाड़ियों को प्रेरणा प्रदान करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए।


 महाविद्यालय के संस्थापक अंगद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । साथ ही साथ क्षेत्र और जनपद में शिक्षा को बढ़ाने के लिए अपना संकल्प दोहराया।



खेल प्रतियोगिताओं के पहले दिन विभिन्न कालेजों से खिलाड़ियों के बीच कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, गोला फेंक व चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों में पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग ने प्रतिभाग किया। 


खेल प्रतिभागियों में बाबा हरि शंकर दास इंटर कॉलेज दुल्हादेवपुर, न्यू पूजा पब्लिक इंटर कॉलेज मीरापुर, श्री पी डी जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर, किसान इंटर कॉलेज धीमा, जनता इंटर कॉलेज बदोसराय, सीता देवी महाविद्यालय बरौलिया, हिंद पीजी कॉलेज मुरारपुर, सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी तथा मेजबान जेबीएस महाविद्यालय दुल्हदेपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। 


महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागी टीमों से उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें विजय श्री की शुभकामनाएं दी। 


खो-खो बालिका वर्ग के मैच में बाबा हरि शंकर दास हनुमंत इंटर कॉलेज दुल्हदेपुर विजई हुई। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चांदनी यादव, द्वितीय स्थान अनीता वर्मा व तृतीय स्थान श्वेता वर्मा ने प्राप्त किया । 


चक्का फेंक बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान मोहनी रावत, द्वितीय स्थान चांदनी यादव तथा तृतीय स्थान रिंकू निषाद ने प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग प्रथम स्थान रिंकी निषाद, द्वितीय स्थान मोहिनी रावत व तृतीय स्थान चांदनी शर्मा ने हासिल किया।



विभिन्न विद्यालयों से आए सभी खिलाड़ियों के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने भोजन की उत्तम व्यवस्था की। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक पूनम सिंह, दुर्गेश दीक्षित, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नामित निर्णायक मनोज कुमार चौधरी, विपिन कुमार, कुलदीप प्रताप सिंह, उमेश मौर्य, शिखा सिंह, महाविद्यालय परिवार के कर्क हंस मिश्र, रामकिशोर वर्मा, मोहम्मद शुएब, संतोष यादव, हिमांशु सिंह, नीरज वर्मा, अनुराग यादव, निशा पांडे, मधु शर्मा, पुष्पा यादव, विशालाक्षी भरद्वाज, बृजेश कुमार व नरेंद्र कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारी व दर्शक उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे