अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती चौकी गुनगुना का क्षेत्र के ग्राम बघेलखंड में आयोजित तीन दिवसीय लघु सामाजिक चेतना अभियान का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
एसएसबी सामाजिक चेतना अभियान के जरिए सीमावर्ती क्षेत्र के अति पिछड़े गांव में लोगों के अंदर विभिन्न कुरीतियों के प्रति जागरूकता करने के साथ-साथ समय-समय पर शिक्षा स्वास्थ्य वर्तमान समस्याओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाती रहती हैं।
जागरूकता अभियान के तहत कोविड-19 लिया कर सतर्कता तथा मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।
एसएसबी नवी वाहिनी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित लघु सामाजिक जन चेतना अभियान का धूम धाम से समापन समारोह मनाया गया ।
9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेण्ट आर.के. तेजकुमार सिंह की अगुवाई में सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे तीन द्विवसीय लघु सामाजिक चेतना अभियान का समापन समारोह बड़े ही धूम-धाम से सीमा चौकी गुरुंग नाका के अंतर्गत गाँव बघेलखंड में किया गया ।
अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड- 19 के प्रसार की रोकथाम पर स्वच्छता और जागरूकता से है ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला पंचायत सदस्य नवानगर दीपंकर सिंह व बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर डा. राम चन्द्र यादव उपस्थित रहे ।
अभियान के तहत कार्यवाहक कमांडेण्ट आर.के. तेजकुमार सिंह, द्वारा सशत्र सीमा बल के बारे प्रकाश डालते हुए संबोधित किया गया । कार्यवाहक कमांडेंट ने जागरूकता अभियान के तहत सीमावर्ती युवाओ को तमाम लाभदायिक बातें संबोधन कर उनको जागरूक किया व भारत सरकार द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं पर जानकारी दिया ।
कार्यक्रम में सीमावर्ती स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए ।
प्रतियोगिताओं में बालक, कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड और प्राथमित विद्यालय चौहत्तर कला के बीच आयोजित किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड की टीम विजयी रही ।
वहीं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड और प्राथमित विद्यालय विश्रामपुर व बालक खो-खो मैच का फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड व प्राथमित विद्यालय विश्रामपुर के बीच आयोजित किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर की टीम विजयी रही ।
बालिका खो-खो मैच का फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड तथा प्राथमित विद्यालय विश्रामपुर के बीच आयोजित किया जिसमे प्राथमित विद्यालय बघेलखंड की टीम विजयी रही ।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी विजेता व उप विजेता टीम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किये गए प्रतिभागियों को पुरस्कार, मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया |
उक्त अभियान में उपस्थित 9 वी वाहिनी के ओर से डा. एस. आर. सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा), डॉक्टर फहीम खालिद, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक), अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान एवं सीमावर्ती क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति , ग्राम प्रधान बघेलखंड नसीम अहमद, ग्राम प्रधान नैकिनिया रणवीर सिंह, ग्राम प्रधान बंगई राम सिंह यादव, एल. आई. यु. तुलसीपुर पञ्च मूरत यादव, सीमावर्ती विद्यालय के अध्यापकगण व अध्यापिकायें, सीमावर्ती विद्यालय के छात्र- छात्राए, तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे ।
अभियान के दौरान निः शुल्क मानव शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों को निः शुल्क उपचार व दवाइयां भी बाटी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ