अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शंकरपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन 19 दिसंबर को विशाल भंडारे के साथ किया गया ।
समापन अवसर पर आयोजक संस्था अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को ईश्वर की शपथ भी दिलाई गई ।
अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार समिति के मीडिया प्रभारी रमेश तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा विश्व कल्याण की कामना से श्रीमद् भागवत कथा या ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया।
कथा के समापन अवसर पर समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पूरी इमानदारी एवं सत्य निष्ठा से सनातन धर्म के प्रचार हेतु कार्य करते रहने के लिए ईश्वर की शपथ दिलाई गई ।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कथा व्यास पंडित भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री द्वारा किए जा रहे प्रवचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन कथा स्थल पर मौजूद रहे ।
12 दिसंबर से शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का समापन 19 दिसंबर को पूर्णाहुति के उपरांत भंडारा के साथ संपन्न हुआ ।
यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया गया ।
इस मौके पर अखिल भारतीय सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पंडित भानु शाश्त्री, जिला अध्य्क्ष पवन तिवारी, तहसील मारतु शक्ति प्रमुख सीमा तिवारी, जिला सचिव दीपक तिवारी, हरिकेश तिवारी, करिया तिवारी, भानु तिवारी, जोगिंदर मिश्रा, आकाश तिवारी व रामकिशोर वर्मा सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ