अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के प्रतिनिधि कायस्थ महासभा के नारायण केसरवानी का जनपद आगमन पर व्यापारियों द्वारा जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया ।
आगामी माह 8 जनवरी को प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में होने वाले विशाल व्यापारी महासम्मेलन को लेकर बलरामपुर जिले में रविवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के प्रतिनिधि नारायण केसरवानी की मौजूदगी में कई जगह बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सम्मेलन में बड़ी संख्या बलरामपुर से व्यापारियों की रहे इस बात पर विचार विमर्श किया गया ।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नारायण केसरवानी ने बलरामपुर जिले में हुई व्यापारियों की बैठक में जानकारी दी कि आगामी 8 जनवरी को कानपुर में होने वाले विशाल व्यापारी महासम्मेलन में पूरे प्रदेश के साथ कई अन्य राज्यो से व्यापारी सपरिवार उपस्थित होंगे ।
यह विशाल व्यापारी महासम्म्मेलन वैश्य समाज के अगुवा व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी द्वारा आयोजित की जा रही है ।
व्यापारी महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये जनपद बलरामपुर में भी व्यापारियो के साथ बैठक की जा रही है ।
रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा यह कार्यक्रम आगाज 2022 के रूप में 8 जनवरी को कानपुर के रेलवे ग्राउंड निराला नगर में आयोजित होगा ।
महा सम्मेलन में कई लाख व्यापारियों के आने की संभावना है । उन्होंने बताया कि मंत्री जी के निर्देश पर ही बैठक की जा रही है, जिसमें जनपद बलरामपुर में व्यपारियो के साथ बैठकर उनको कार्यक्रम से अवगत कर सपरिवार आमन्त्रित कर रहे है ।
इसी क्रम में भगवतीगंज नगर व बलरामपुर नगर सहित कई बाजारों में व्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ ।
बैठक मे नारायण केसरवानी, के साथ रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज, बलरामपुर विधानसभा प्रभारी वैश्य समाज कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिला महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद कसेरा, शिक्षक अपूर्व गुप्ता, विजय कुमार, अभय कुमार कसेरा, प्रमोद चौधरी, विजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, विजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता गुड्डू, बीडी गुप्ता, राहुल गिरी, सुनील सिंह कसेरा, अंकित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज लोग व व्यापारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ