Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नशा मुक्ति को लेकर बच्चों ने किया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशा से होने वाली समस्याओं तथा बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया ।


जानकारी के अनुसार समाज में बढ़ती हुई नशे की आदतों तथा उससे जन्म लेने वाली तरह-तरह की बुराइयों के विरुद्ध शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया । नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य समाज में नशे से होने वाले कुप्रभाव एवं परिवार पतन के कारणों पर जोर डाला गया । नाटक के जरिए बताया गया कि नशे से केवल युवा ही नहीं संपूर्ण परिवार का पतन हो जाता है । आज के समय में नशे की आदत को युवा लगातार अपना कर स्टेटस सिंबल समझने लगे हैं । स्कूल के छात्रों की इस पहल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की गई है ।छात्रों के इस प्रयास को हनुमानगढ़ी के महंत महेंद्र दास द्वारा आशीर्वचन से सराहा गया । कार्यक्रम को विद्यालय की शिक्षिका रशीदा खातून एवं इकरा खान द्वारा तैयार कराया गया । कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक डॉ नितिन कुमार शर्मा एवं कृष्णा बोस के निर्देशन में कराया गया ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अभिषेक सिंह, अंशुमान विभाग संयोजक अंबुज सिंह, कुशाग्र सिंह उपस्थित रहे । नुक्कड़ नाटक शहर के 2 स्थानों पर एमएलके पीजी कॉलेज एवं वीर विनय चौराहा के पास हनुमान गढ़ी पर आयोजित किया गया और अपील की गई कि समाज को नशा मुक्त बनाए जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे