अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव का भव्य समापन 21 दिसंबर को बड़ा परेड ग्राउंड में किया गया ।
समापन समारोह का मुख्य आकर्षण "वंदे मातरम गायन" और मां भारती की आरती" रहा ।
समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि बलरामपुर हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास मौजूद रहें ।
अमृत महोत्सव के आयोजक गणेश प्रताप ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में वंदे मातरम गायन के साथ ही मां भारती की आरती किया गया ।
हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र नाथ महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में हम देश के उन गुमनाम वीर सपूतों को भी याद करेंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद करता हूँ । महाराजा अध्ययनरत आपने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के जरिए हम उन तमाम गुमनाम वीर शहीदों को याद कर रहे हैं जो इतिहास के पन्नों में नहीं आ सके उन्होंने कहा कि बलरामपुर की धरती आजादी के दिनों में महत्वपूर्ण भूमिका में रही है ।
उन्होंने अपने बाबा पाटेश्वरी प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि यही वह परेड ग्राउंड है जहां पर आजादी के बाद पहली बार तिरंगा लहराया गया था ।
कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र चौहान द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुवला, गैसडी विधायक शैलेश सिंह शैलू, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मुकेश गुर्जर, विभाग प्रचारक, प्रांत मार्ग प्रमुख गंगा सिंह, सौम्य अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर राकेश चंद्र श्रीवास्तव, एसएससी ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी, किरिट मणि, नीलमणि देवेंद्र चौहान, राम सरन गुप्ता, जय सिंह, अजय सिंह पिंकू, विकास सिंह मोनू एडवोकेट, श्याम सुंदर, जनार्दन पांडेय, सुबीर श्रीवास्तव, रुपेश मिश्रा, आलोक गुप्ता, देवा नंन्द गुप्ता, रोहित गुप्ता, दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष सेवा भारती बलरामपुर बीडी जयसवाल, सीमा जागरण मंच प्रान्त संगठन मंत्री जय सिंह, जिला युवा प्रमुख संजय यादव, संजय शर्मा, रवि गुप्ता, विनय त्रिपाठी, योगेश गुप्ता, राधे श्याम वर्मा, तिलक राम, मनीष गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, पंकज सिंह, डॉक्टर पम्मी पांडे, मंजू तिवारी, साधना श्रीवास्तव, सविता सिंह, झूमा सिंह, गुड़िया गुप्ता, पिंकी सिंह, मीना सिंह, रेशम सिहं, प्रभा मिश्रा व आदि काफी संख्या में एकल विद्यालय के अचार्य व कई स्कूल के बच्चे व पदाधिकारी संघ के तमाम लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ