अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर डिजनी वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेरी क्रिसमस को याद किया ।
23 दिसंबर को सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू टंडन एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल के संस्थापक एस.पी.आनंद थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुति की जिससे वहाँ बैठे अभिभावक और बच्चे अति उत्साहित दिखे। बच्चों ने डांस ,नाटक व कैरोल गीत गाकर वहाँ बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बीच में सैंटा क्लॉज ने आकर बच्चों तथा अभिभावकों को उपहार बाँटे। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती टंडन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा तथा उनका मनोबल बढ़ता है। स्कूल की सह-निदेशिका श्रीमती इशिका ने भी बच्चों की तारीफ करते हुए और अच्छा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की समन्यवक सीमा बंका ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम से कुछ नया करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुगंधा श्रीवास्तव, रिचा तिवारी, सविता सिंह, डी.एन.शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ