अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के बच्चों ने पोस्टकार्ड माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात लिख कर भेजी है।
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत बच्चों ने पोस्ट कार्ड के जरिए अपनी मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी।
सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरू टंडन ने बताया कि बच्चों ने 2047 तक देश की परिकल्पना को पत्र के माध्यम से साझा किया है।
बच्चों के अनुसार 2047 तक भारत देश कैसा हो यह बात पोस्टकार्ड के माध्यम से साझा की गई है। कुछ बच्चों ने इस अमृत महोत्सव में उन बलिदानों वीर शहीदों के विषय पर चर्चा करते हुए आशा जताई कि जो इतिहास के पन्नों में अमर तो हैं, किंतु कहीं ना कहीं उनकी बलिदान दब कर रह गई हैं जिनके विषय में आज की युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है।
ऐसे तमाम गुमनाम आजादी के वीर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से ही आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों का पत्र विद्यालय के प्रबंधक द्वारा पोस्ट करवाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ