अखिलेश्वर तिवारी
अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलरामपुर पहुंची सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता समाज सेवी सुबहा खान ने कहा कि आज के समय में आजादी का अमृत महोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित किया जाना नितांत आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तमाम राजनीतिक दल जातिवाद, समाजवाद, धर्म वाद तथा क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं ।
उन्होंने जनपद वासियों विशेषकर युवाओं को आगाह किया कि ऐसे राजनीतिक दलों तथा धर्म का लवादा ओढे तमाम धर्मगरुओं से सतर्क रहें जो धर्म व मजहब के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म । मजहब पंथ कोई भी हो धर्म एक ही होगा । उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं इस्लाम मजहब से आती हूं इसलिए हमारा सनातन धर्म इस्लाम है ।
इसी प्रकार हिंदू मजा माने वालों का सनातन धर्म हिंदू माना जाएगा । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है ।
वह चाहे किसी भी संप्रदाय व मजहब को मानने वाला ही क्यों ना हो । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जन्म लेना ही सबसे बड़ा सौभाग्य है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की धरती पर ही तमाम वीर सपूतों ने जन्म लिया है ।
भगवान राम, कृष्ण व शिव का भी स्थान उत्तर प्रदेश ही रहा है । उन्होंने आगाह किया कि जातिवाद, धर्म वाद, क्षेत्रवार तथा भाषावाद फैलाने वालों से सतर्क रहें ।
ऐसे लोग विदेशी फंडिंग के जरिए देश को तोड़ने का खड़यंत्र कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु पहले भी रहा है और आज भी है तथा आगे भी रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ