अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत गोकला बुजुर्ग में तैनात रोजगार सेवक पवन कुमार के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर रोजगार सेवकों में आक्रोश फैल रहा है ।
रोजगार सेवक का वायरल वीडियो
ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है ।
रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के देवीपाटन मंडल प्रभारी अजय कुमार पांडे पप्पू द्वारा जानकारी दी गई है 24 दिसंबर को विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत गोकला बुजुर्ग के दलित ग्राम रोजगार सेवक पवन कुमार द्वारा मनरेगा में मजदूरों से काम कराने गया था।
अपने आप को प्रधान का प्रतिनिधि कहने वाले गाँव के अतुल कुमार उपाध्याय व कृष्ण कुमार उपाध्याय साइड पर पहुँचकर ग्राम रोजगार सेवक को जातिसूचक गाली देते हुए मारने लगे।
ग्राम रोजगार सेवक के आँख में गम्भीर चोट आई है। ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम के द्वारा थाने पर पहुँचकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण पर ग्राम रोजगार सेवक संघ जनपद बलरामपुर पूरी तरह से विकास खण्ड रेहरा बाजार और पीड़ित ग्राम रोजगार सेवक के साथ तन मन और धन से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
संघ द्वारा चेतावनी दी गई है कि जब तक दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नही हो जाती संगठन खामोश नही बैठेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ