Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । 


महोत्सव के दौरान बच्चों को स्वतंत्र संग्राम से जुड़ी तमाम अनसुनी सच्चाई से रूबरू कराया गया ।



जानकारी के अनुसार 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में 17 दिसंबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । 


विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा बच्चों को बताया गया कि आजादी के 75 साल का यह जश्न 12 मार्च 2021 से शुरू हुआ है जो 75 सप्ताह तक चलेगा ।


 15 अगस्त 2023 को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव का समापन होगा । इस दौरान भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा देशवासियों की जनभागीदारी से अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे ।


 भारत के संस्कृत सचिव ने जानकारी दी है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अब तक 7 माह में 7000 कार्यक्रम हुए हैं । 


इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के पोस्ट मास्टर राजकुमार मिश्रा के द्वारा विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 


प्रतियोगिता के समस्त पोस्ट कार्ड में से 10 पोस्ट कार्ड को चयनित करके विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा पोस्ट मास्टर राजकुमार मिश्रा को हस्तगत किया गया एवं शेष पोस्टकार्ड को पीएम कार्यालय भेज दिया गया । 


महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता तथा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ । 


प्रतियोगिता में डिवाइन पब्लिक स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया । बच्चों ने शासन द्वारा निर्देशित विषय पर अपने अपने विचार पोस्ट कार्ड पर लिखे ।


 इस अवसर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बच्चों को पोस्टकार्ड का महत्व के विषय में जानकारी देतेेे हुए कहा कि हम लोग पोस्टकार्ड का यूज़ अपने समय में पत्र लेखन के लिए करते थे । 


उन्होंने पोस्टकार्ड के विषय में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी । बच्चे भी पहली बार पोस्टकार्ड पर दिए गए विषयों पर अपनी भावनाओं को लिखकर उत्साहित दिखाई दिए । 


इस अवसर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के शिक्षक जूली पांडे, दिव्यांशी मिश्रा, सुमन मिश्रा, रूपम मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, स्वयंप्रभा, कायनात निगरानी, पल्लवी, अंशु श्रीवास्तव, अविनाश तिवारी, अनुराग सिंह, अनु अग्रवाल, महेंद्र कुमार, निलक्षी सिंह, रौनक, सुधा पांडे व लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे