अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।
जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के आग्रह पर संजय कुमार दूबे एस0एस0ओ0 नगर कोतवाली तथा प्रतिमा मौर्या नायब तहसीलदार तहसील ने हरी झंडी दिखाकर वीर विनय चौक से रैली का शुभारंभ किया ।
रैली नगर के मुख्य-मुख्य मार्ग से होता हुआ रामलीला मैदान पर आकर सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत हम एक सहयोगात्मक तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे है ।
उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं सरकारों के सामान्य कामकाज में बदलाव लाना चाहते है, जिससे देश के आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा।
खास तौर से आजादी का अमृत महोत्सव उन स्वतंत्रता संग्राम के बहादुरों को याद करना होगा जो देशवासियों से अछूते एवं अन्जान आज तक बने हुए है, जैसे बिरसा मुडां, अरूना आसफ अली, मितांगनी हाजरा, पीर अली खान, लक्ष्मी सहगल, वीलू नचियार, खुदीराम बोस, भीखा जी, कन्हैया लाल, मानिक लाल मुंशी आदि मुख्य है।
साथ-साथ आजादी के महोत्सव के अन्तर्गत देशवासियों को इस बारे में भी सजग कराना है कि देश की सम्पत्ति को अपनी सम्पत्ति समझ करके उसका उपयोग करें तथा वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों नें एक विशाल भारतीय तिरंगे का सम्मान करते हुए देश भक्ति गीतों के साथ विभिन्न स्लोगन जैसे-हर भारतीय के मन में उत्सव है, क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव है, अमृत महोत्सव नें ली अंगड़ाई है, यह तो आजादी की बधाई है।
आजादी का अमृत महोत्सव हम सब को मिलकर मनाना है, जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत बनाना है।, स्वादेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाये, कुछ इस तरह हम आजादी का अमृत महोत्सव मनायें।
वन्दे मातरम् तथा भारत माता की जय आदि का नारा लगाते हुए रैली की शोभा बढ़ाया। अन्त में रैली रामलीला मैदान में समापन करते हुए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताया तथा उन्हें बधाइयाँ दी ।
इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के रैली को सम्पन्न कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ