Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:चुनाव में भाजपा को याद आता है मंदिर मस्जिद


आनन्द तिवारी
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा "भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


तुलसीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ एसपी यादव मौजूद रहे। 


कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने मंच से प्रदेश व केंद्र की सरकार को जमकर कोसते हुए आने वाले 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लोगों को संकल्प दिलाया।



जानकारी के अनुसार तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगानगर में 15 दिसंबर को समाजवादी पार्टी द्वारा "भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ एसपी यादव ने मंच से बोलते हुए कहा कि केंद्र में जो मौजूदा सरकार है उसने सरकारी धन के दुरुपयोग का मानो ठेका ले रखा हो। 


जितने की योजना नहीं होती है उससे ज्यादा का प्रचार प्रसार करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर की धरती से लोकार्पण किया था। 


लेकिन इससे लाभ मिलने के बाजार नहरों के माइनर टूटने से दर्जनों गांवों में पानी आ गया जिससे सैंकड़ो बीघा फसल नष्ट हो गयी। 


उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कई बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ व लोकार्पण किया है, लेकिन लखनऊ से ही बटन दबाते थे और जिलों में लोगों को उसका लाभ मिलने लगता था। 


उन्होंने आरोप लगाया कि केवल राजनीतिक फायदे के लिए देश के प्रधानमंत्री ने बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया था। 


जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च हो गए जो गरीबों के काम आ सकते थे। वहीं पूर्व मंत्री ने योगी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में ठोको की राजनीति चल रही है । 



आज अगर कोई गरीब कहीं नाले से या किसी नदी से अपने घर की मरम्मत के लिए एक बोरी बालू निकाल ले तो उसे बालू माफिया घोषित करके जेल भेज दिया जाता है। 


लेकिन जब हमारी सरकार थी तब ऐसा नहीं होता था आने वाले समय में अगर हमारी सरकार 2022 में बनती है तो यह दौर फिर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगो से वायदा करते हुए कहा कि हमारी सरकार में जो समाजवादी पेंशन 500 रीपये मिलती थी । 


2022 में सरकार बनने के बाद उसे हम 2000 रुपया कर देंगे। उन्होंने कहा सरकार बनते ही 300 यूनिट तक हम बिजली मुफ्त कर देंगे। 


उन्होंने तराई के लोगो को बड़ी सौगात देने का वायदा करते हुए कहा कि बेला घाट का पुल सरकार बनने के डेढ़ साल के भीतर बनवाया जाएगा। 


कार्यक्रम के आयोजक और तुलसीपुर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी ने मंच से बोलते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव आता है भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिर मस्जिद की बात करने लगते हैं। हिंदू मुस्लिम की बात करने लगते हैं। 


उन्हें हमारी लाल टोपी से बहुत परेशानी है लेकिन इस लाल रंग का अपमान हमारी माताओं बहनों का अपमान है, क्योंकि हमारी मां बहने अपने माथे पर जो सिंदूर लगाती हैं उसका रंग भी लाल होता है। वह हाथों में जो चूड़ियां पहनती हैं उसका भी रंग लाल होता है। 


लाल रंग हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने मोदी और योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपको लाल रंग से इतना ही परहेज है तो आप हिंदू जनमानस की बात कैसे कर सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि यह सब बेहरुपीये हैं केवल और केवल सत्ता का सुख लेना ही इनका मकसद है। जिसके लिए यह कुछ भी कर सकते हैं। 


कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद चतुर्भुजी यादव, राजाराम गौतम, ओंकारनाथ पटेल सहित अन्य नेताओं ने भी मंच से प्रदेश व केंद्र की सरकार को कोसते हुए अपना वक्तव्य दिया ।


इस दौरान राधेश्याम, डब्लू उपाध्याय, वैभव पाठक, राजू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे