अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेस 3 के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को साक्षर बनाने का अभियान मिशन अक्षरा तथा प्रौढ़ शिक्षा अभियान शुरू किया गया है ।
अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सिरसिया में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु स्टेशनरी भी उपलब्ध कराया गया ।
जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत के प्राथमिक विद्यालय सिरसिया में मिशन शक्ति 3 के तहत मिशन अक्षरा एवं प्रौढ़ शिक्षा अभियान चलाकर महिला आरक्षी खुशबू यादव, महिला कॉन्स्टेबल मोनी, कांस्टेबल निर्मल यादव व कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार द्वारा महिलाओं को लिखना व पढ़ना सिखाया गया तथा लिखने पढ़ने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई ।
पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों को विमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी आपातकालीन 112,एंबुलेंस सेवा 108 ,महिला हेल्प लाइन 181 के विषय में अवगत कराया गया तथा उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया ।
अभियान के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सुकन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , विधवा पेंशन योजना, घरेलू हिंसा कोविड वैक्सीनेशन के विषय में भी जानकारी दी गई । साथ ही चुनाव में मतदान के लिए भी जागरूक किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ