अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शुक्रवार को आशुकविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में अपने लेखन व प्रस्तुति से बीएड की छात्रा रंजना ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय के निर्देशन में चल रहे मासिक प्रतियोगिता के क्रम में आयोजित आशुकविता दो चक्रों में आयोजित हुई।
प्रथम चक्र में सम्मिलित 23 प्रतिभागियों को निर्धारित 20 मिनट में देश हमारा विषय पर कविता लिखना था। प्रथम चक्र से चयनित 08 प्रतिभागियों को कविता वाचन हेतु आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रेश्वर पाण्डेय व बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने लेखन व प्रस्तुति के आधार पर बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा रंजना गौड़ को प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति उपाध्याय को द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी शुक्ल व एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्र विश्वजीत मिश्र को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया ।
सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संयोजक डॉ राम रहीश ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत तथा सह सांस्कृतिक निदेशक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार लाल, अरशद हुसैन, अनिल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, अटल विहारी सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ