अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित वात्सल्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट मे बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर ,वात्सल्य ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के गणित विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने प्रोजेक्ट कार्य, भाषण, कई कठिन प्रश्नों को सरलता से हल करने के लिए फार्मूले आदि के बारे में जानकारी दी ।
रोमन अंक, ज्यामितीय आकार, स्थानीय मान व बीजगणित के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के गणित विभाग की प्रमुख उपासना सिंह द्वारा गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा बच्चों की गणित में रुचि उत्पन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें विद्यालय की कोऑर्डिनेटर आकांक्षा चौहान तथा शिक्षिकाएं नेहा वर्मा, शिखा सिंह, उपासना सिंह ,आताईना बानो ,सायमा वशी व संध्या गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ