Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:एसएसबी का सामाजिक चेतना अभियान




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा भारत नपाल सीमावर्ती चौकी गुरुंगनाका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघेलखंड में शुरू किए गए तीन दिवसीय लघु सामाजिक चेतना अभियान के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । 


प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।



जानकारी के अनुसार 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लघु सामाजिक जन चेतना अभियान के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी नवी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेण्ट मुकेश कुमार गुर्जर की अगुवाई में आयोजित किया गया । 


कार्यवाहक जननायक श्री गुर्जर ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड- 19 के प्रसार की रोकथाम के साथ-साथ स्वच्छता व जागरूकता को बढ़ावा देना है। 


 कार्यक्रम में सीमावर्ती स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ रैली का आयोजन किया गया । साथ में सीमावर्ती स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए । 


प्रतियोगिताओं में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड और प्राथमिक विद्यालय चौहत्तर कला के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया । इसके अलावा खो-खो खेल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई।



 अभियान में उपस्थित 9 वी वाहिनी के ओर से निरीक्षक मनोज दुबे, उप निरीक्षक स्वराज सिंह, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा सीमावर्ती क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ग्राम प्रधान बघेलखंड नसीम अहमद, ग्राम प्रधान नैकिनिया रणवीर सिंह, सीमावर्ती विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकायें, सीमावर्ती विद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहें । अभियान में सीमावर्ती लोगों व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे