अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में संचालित हो रही चीनी मिल तथा आसमानी उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण तथा पेंशन ग्रेच्युटी भविष्य निधि सहित तमाम समस्याओं को लेकर चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के प्रतिनिधि अपर उप जिला अधिकारी ओम प्रकाश तथा बलरामपुर चीनी के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता को सौंपा गया है ।
चीनी मिल आसमानी मिल मजदूर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह ने जानकारी दी है कि चीनी मिलों तथा आसमानी उद्योगों में कार्यरत लाखों श्रमिकों का वेतन अभी भी तीसरा वेतन आयोग के अनुरूप दिया जा रहा है ।
महंगाई चरम पर है ऐसे में बच्चों की शिक्षा तथा परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक 3 वर्षों में सरकार के प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में श्रमिक संगठन तथा मिल मालिकों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के द्वारा वेतन पुनरीक्षण का कार्य होना चाहिए ।
पिछले चार दशकों से वेतन पुनरीक्षण के नाम पर नाम मात्र का अंतरिम राहत देकर काम चलाया जा रहा है ।
प्रदेश स्तर पर विभिन्न फेडरेशन द्वारा श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण, पेंशन में बढ़ोतरी व ग्रेच्युटी नियम में परिवर्तन जैसे तमाम मुद्दों को उठाया जा रहा है, परंतु सरकारें कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं कर रही हैं ।
उन्होंने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी रवैया को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि श्रमिकों की मांग को समय रहते पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में लाखों श्रमिक मतदान का बहिष्कार करेंगे ।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अब अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ चुका है । सरकार और मिल मालिक यदि इसे गंभीरता से नहीं लेंगे तो उसका नतीजा गंभीर हो सकता है ।
श्रमिकों ने एकत्रित होकर चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन दिया तथा वहीं पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महाप्रबंधक लीगल एंड पर्सनल राजीव अग्रवाल व गन्ना महाप्रबंधक श्याम सिंह की मौजूदगी में मांग पत्र सौंपा ।
बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीसीएम ग्रुप की तरफ से कोई भी भुगतान लटकाया नहीं जाता है ।
श्रमिकों द्वारा दिया गया मांग पत्र सरकार से वेतन पुनरीक्षण नियम बनाने को लेकर है । इसलिए जो भी निर्णय त्रिपक्षीय वार्ता में लिया जाएगा उसे बलरामपुर चीनी मिल हमेशा की तरह समय रहते अवश्य लागू करेगी ।
श्रमिक संगठनों ने मांग पत्र की कॉपी जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर उप जिला अधिकारी ओमप्रकाश को सौंपकर समस्या के निदान कराए जाने की मांग की ।
उप जिला अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की मांग को शासन को भेजा जाएगा, जिससे कि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके ।
प्रतिनिधियों ने देवीपाटन मंडल के उप श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंचकर बलरामपुर, गोंडा श्रावस्ती तथा बहराइच जनपदों में संचालित हो रही चीनी मिलों तथा डिस्टलरियों में कार्यरत श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन देते समय सुभाष पांडे, कमलेश शुक्ला, अशोक कुमार, अनूप शर्मा, समीर कुमार सिंह, हनुमंत तिवारी, आरके मिश्रा, ए पी तिवारी, राजेंद्र पांडे, मोहम्मद इसराइल प्रदीप राय, अरुण अस्थाना, नवल किशोर, प्रेम प्रकाश पांडे, जुबेद अंसारी, बलराम सिंह, जितेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, प्रहलाद, संजय पांडे व कैलाश मौर्य सहित बड़ी संख्या में श्रमिक व श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ