अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक तथा सह प्रबंध निदेशक को बेहतर शिक्षा प्रबंधन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है ।
सरकार के इस फैसले का विद्यालय परिवार के लोगों तथा तमाम छात्र छात्राओं द्वारा खुशी का इजहार करते हुए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया गया है ।
17 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में आयोजित विशाल समारोह में जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अतुल्य विद्या रत्न सम्मान 2021 के अंतर्गत बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर का विद्यालय निदेशक सुयश कुमार को बेस्ट यंग लीडरशिप ऑफ द ईयर पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा विद्यालय निदेशक सुयश कुमार बेस्ट अंडर ऑफ द ईयर तथा सह निदेशक सुजाता आनंद को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सेंट जेवियर्स विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार ने इसका श्रेय अपने विद्यालय परिवार को दिया तथा उत्तर प्रदेश शासन का धन्यवाद करते हुए शह निर्देशिका सुजाता आनंद ने ईश्वर का धन्यवाद देते हुए पुरस्कार को विद्यालय एवं विद्यालय अभिभावकों को समर्पित किया।
इंस्पायर इंडिया के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस पुरस्कार समारोह में शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत किया। इसी संबंध में प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन ने बलरामपुर जनपद हेतु गौरवपूर्ण क्षण बताया तथा प्रबंधक मंडल को बधाइयां दी ।
उन्होने कहा कि एक बार फिर सेंट जेवियर्स स्कूल ने अपने सफ़र में स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करके मील का पत्थर साबित हुआ।
इसी उपलब्धि पर 18 दिसंबर को विद्यालय बच्चों ने एक कार्ड बनाकर निर्णायक मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने प्रार्थना सभा में एक छोटा सा कार्यक्रम कर अपनी खुशी व्यक्त की ।
इस उपलब्धि को पाकर सारा विद्यालय परिवार अभिभावक एवं बच्चों ने अपने आपको गौरवान्वित दिखाई दिए।
विद्यालय के अभिभावक संघ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रबंध समिति को बधाइयां दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ