अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बलरामपुर में विश्वविद्यालय के स्थापना को लेकर रविवार को वीर विनय चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय के वीर बने चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि बलरामपुर जिले की भौगोलिक पृष्ठभूमि 75 फीसदी ग्रामीण है। कम आय वर्ग के लोग यहां निवास करते हैं।
उच्च शिक्षा का अभाव है। विश्वविद्यालय स्थापना के सभी मानक पूर्ण करने के बावजूद आज तक जिला विश्वविद्यालय विहीन है।
जिला सह संयोजक गौरव दिवेदी ने कहा हम सभी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का पूरा अधिकार है।
हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है, ताकि सरकार हमारी समस्याओं के प्रति गंभीर हो ।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग छात्र वर्षों से मांग उठा रहे हैं जिसे पूरा किया जाना चाहिए। विभाग सह संयोजक जयशंकर मिश्र ने बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए, शासन एवं प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय की मांग जल्द से जल्द पूर्ण नहीं की जाती तो जनसमर्थन से छात्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने में विभाग संगठन मंत्री आयुष्मान, विभाग सह प्रमुख डॉ केके सिंह, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, सूर्य,अनुज प्रकाश, शोभित, मोहसिन, तुषार, अभय,अवधेश, वैभव व सोनाली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ