अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शंकरपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के छठवें दिन 17 दिसंबर को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग का वर्णन किया गया ।
कथा व्यास पंडित भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री द्वारा किए जा रहे प्रवचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे । 12 दिसंबर से शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का समापन 19 दिसंबर को पूर्णाहुति उपरांत विशाल भंडारा के साथ किया जाएग ।
यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है ।
अखिल भारतीय सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश तिवारी ने बताया कि लोगों के अंदर धार्मिक भावना जागृत करने, विश्व कल्याण तथा आपसी समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है ।
उन्होंने धर्म प्रेमी लोगों से अपील किया है कि वह यज्ञ में पहुंचकर पुण्य के भागी बने और भंडारे में प्रसाद अवश्य ग्रहण करें । 19 दिसंबर रविवार को पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कल दिनाक 17 दिसंबर को शंकरपुर में अखिल भारतीय सनातन धर्म के द्वारा चल रहे भागवत कथा में जिला अध्यक्ष पवन तिवारी, तहसील अध्यक्ष पंडित भानु तिवारी, बमभोले, हरिकेश दीपक व संघटन के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ