अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे गुरुवार को एसएसबी 9 वी वाहिनी द्वारा सीमा चौकी गुरुंग नाका के अंतर्गत बघेलखंड में तीन दिवसीय लघु सामाजिक चेतना का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट मुकेश कुमार गुर्जर की अगुवाई में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसीपुर के ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया ।
आयोजन में मुख्य अतिथि ने एसएसबी द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। एसएसबी कमांडेंट ने अभियान के तहत एसएसबी के बारे में प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान से सीमावर्ती क्षेत्र में युवाओं को पुलिस में भर्ती होने की जानकारी मिलेगी वही उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी ।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्कूल के बच्चों ने रैली भी निकाली।
खेल प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय बघेलखंड और चौहत्तरकला के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें बघेलखंड की टीम विजई रही।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर फहीम खालिद, पूर्व चेयरमैन अकील अहमद, बघेलखंड ग्राम प्रधान नसीम अहमद, ग्राम प्रधान नैकीनिया रणवीर सिंह, ग्राम प्रधान राम सिंह यादव ग्राम प्रधान सुरेश यादव, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अफरोज, थाना प्रभारी तुलसीपुर तथा सीमावर्ती विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 110 ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ