अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में बुधवार को एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वैभव मिश्र व मो लारेब ने बाजी मारी।
जानकारी के अनुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय के निर्देशन में चल रहे मासिक प्रतियोगिता के क्रम में 22 दिसंबर को आयोजित एकल गायन में लगभग 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों के मध्य सुर व ताल का जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चली। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के वैभव मिश्र व एम ए प्रथम वर्ष के मो लारेब प्रथम, एमए प्रथम वर्ष की महिमा सिंह द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष के मो शारिब खान तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ स्वदेश भट्ट व डॉ ङी के चौहान ने निर्णायक के भूमिका निभाई।
अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह तथा कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ के के सिंह ने किया। प्रतियोगिता में डॉ आनंद वाजपेयी व डॉ सी बी यादव ने संगणक की भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ रेखा विश्वकर्मा, डॉ एस पी मिश्र, डॉ आशीष लाल, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ भावना सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ प्रतीची सिंह, डॉ आनंद वाजपेयी, डॉ सी बी यादव, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ सुनील शुक्ल, डॉ आज़ाद सिंह, डॉ प्रमोद यादव, मणिका मिश्रा, अंकिता वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व सीमा सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ