अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सीबीएसई बोर्ड की चल रही परीक्षा में सनिवार को इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई । जीव विज्ञान परीक्षा में 66 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए ।
18 दिसम्बर को शहर के सी0बी0एस0ई0 विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज मे इंटरमीडिएट जीव विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई । ‘‘सीबीएसई बोर्ड के प्रथम चरण परीक्षा के लिए पायनियर पब्लिक स्कूल को केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर एवं टिनी टाट्स स्कूल उतरौला का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। शनिवार को इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान विषय के 96 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।
परीक्षा केन्द्र पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केन्द्र अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी तथा उप केन्द्राअध्यक्ष सन्तोष श्रीवास्तव एवं विद्यालय के स्टाफ शिखा पाण्डेय, प्रिया कशौंधन, नीलम श्रीवास्तव, एवं अखिलेश शुक्ला नें परीक्षा हेतु आये हुये परिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए परिक्षार्थियों को परीक्षा से सम्बन्धित समस्त नियम तथा कोविड-19 के नियमों के हेतु मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कराया ।
पॉयनियर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केन्द्र अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी, सेन्ट जेवियर्स विद्यालय बलरामपुर से पर्यवेक्षक के रूप में अखिलेश कुमार तिवारी प्रवक्ता (वाणिज्य), उप केन्द्राध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव तथा परीक्षा नियंत्रक, अशोक कुमार शुक्ला, कम्प्यूटर इंजार्च राजीव श्रीवास्तव एवं आशुतोष मिश्रा के समक्ष सी0बी0एस0ई0 द्वारा प्रेषित परीक्षा प्रश्न-पत्र को कम्प्यूटर द्वारा निकाला गया।
समय से परीक्षा प्रश्नपत्र एवं ओ0एम0आर0 सीट का वितरण सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित समयानुसार परिक्षार्थियों को किया गया।
सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित उडनदस्ता द्वारा विद्यालय मे हो रही परीक्षा के सदस्यों जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर के प्रधानाचार्य डा0 नितिन कुमार शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के उमेश कुमार प्रवक्ता (गणित) तथा जे पी एन एस इंटर कॉलेज बलरामपुर की अर्चना त्रिपाठी प्रवक्ता (इतिहास) नें परिक्षा कक्षो का निरीक्षण किया ।
सी0बी0एस0ई0 बोर्ड वप्रथम चरण परीक्षा के स्वच्छ एवं नकलविहीन संचालन के लिए शैलेश तिवारी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, विश्वनाथ तिवारी, दुर्गा प्रसाद यादव, वली आलम, आरिज रजा तथा कपिल को सहायक अधीक्षक, डी0डी0 पाण्डेय, आकृष्ट शुक्ला, रूबी त्रिपाठी, पूनम चौहान, अर्चना श्रीवास्तव, तौफीक, किरन पाण्डेय, राजमनि तिवारी, नीलम श्रीवास्तव, टी0एन0 शुक्ला, नेहा श्रीवास्तव कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया।
साथ ही सी0बी.एस0ई0 द्वारा निर्धारित उचित मूल्यांकन हेतु दो सहायक अशोक कुमार शुक्ला एवं अशोक कुमार चौहान तथा मूल्यांकनकर्ता ए0के0 तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, वली आलम, दुर्गा प्रसाद यादव तथा आकृष्ट शुक्ला को नियुक्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ