वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा लखीमपुर में किसानों को कुचल कर मार देने की घटना से संबंधित गठित एसआईटी की रिपोर्ट पर सवाल पूछने पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक चैनल के पत्रकार समेत अन्य पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने से नाराज होकर गाली देने ,धमकी देने ,मारने के प्रयास और मोबाइल छीन कर ले जाने के मामले को लेकर सपाइयों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम के माध्यम से सौंपा।
इस दौरान सपाइयों ने गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कार्यवाही न होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी । इस दौरान मीडिया प्रभारी वकार अहमद द्वारा कहा गया कि आए दिन मीडिया वालों को टारगेट किया जा रहा है।
मीडिया वाले अगर सत्ता पक्ष की लुभावनी बातें करते हैं तो उनको बड़ा अच्छा लगता है और अगर एक भी सवाल विपक्ष में कर लिया जाता है जिस सवाल का वह जवाब सही से नहीं दे पाते हैं तो उनको बुरा लगता है।
इस अवसर पर एडवोकेट अभिषेक तिवारी, हरीश शुक्ला,समीम खान,जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, इरफान खान, जगदीश मौर्य, आशुतोष पांडेय,इंद्र देव तिवारी, मुन्ना काक रहा,सुरेश फौजी, साजिद अली अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अब्दुल हाई,निसार अहमद,यूनुस मंसूरी ,डॉ एजाज अहमद, अन्ना यादव ,मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद फुजैल, जिला सचिव शफात अहमद, दीपक यादव ,अख्तर राइन ,प्रदीप यादव, सागर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ