Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: डीएम के आदेश का पालन न करने पर कोतवाल को लगी कड़ी फटकार,हिलहवाली पर मिली कार्यवाही की चेतावनी

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।


वही करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को आदेश का पालन न करने और रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत पर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। 


शनिवार को करनैलगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित समाधान में जनशिकायतों का अफसरों ने निस्तारण किया। 


पुलिस अधीक्षक की नामौजूदगी में अपार पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जनशिकायतों को सुना। तहसील दिवस में सर्वाधिक मामले पुलिस विभाग से संबंधित है जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए मामलों की सुनवाई की। 


जिसमें करनैलगंज कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान आए ग्राम करूवा के एक मामले में जिलाधिकारी ने करनैलगंज कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। 


जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। पुनः यह प्रकरण तहसील दिवस में आने पर जिलाधिकारी ने करनैलगंज के कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए तत्काल मूक बधिर व्यक्ति के बैनामें में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। 



इसके साथ ही ग्राम कुंवरपुर अमरहा में हुई एक मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की तहरीर पर कार्रवाई न करने एवं अभियुक्तों को शांति भंग की धारा में चालान करने का मामला आया। 


जिसपर जिलाधिकारी ने कोतवाल करनैलगंज को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। 


वही डीएम ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निर्देश दिया कि ग्राम सकरौरा सहित करनैलगंज क्षेत्र में भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भू माफिया के तहत कठोर कार्रवाई करें। 


डीएम ने करनैलगंज के सब रजिस्ट्रार के उपस्थित न रहने व मूक बधिर व्यक्ति की भूमि का बैनामा होने के मामले में फटकार लगाई। 


डीएम ने माना कि करनैलगंज तहसील में फर्जी बैनामा कराने का रैकेट चल रहा है। जिसके विरुद्ध जांचकर कठोर कार्रवाई करें। इसके अलावा सरकार द्वारा कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने की योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू कराने के निर्देश डीएसओ व सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को दिए हैं। 


जिला खाद्य विपणन अधिकारी को वहीं पर निर्देशित किया कि वे यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि किसी भी किसान को धान बेचने में दिक्कत न हो तथा बिचौलियों के शामिल होने की कहीं से भी शिकायत आने पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 



सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 मामले आये जिसमे 4 का निस्तारण हुआ। एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, सीएमओ डा.आरएस केसरी, सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, डीएफओ आरके त्रिपाठी, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, नायब तहसीलदार अनीस सिंह, प्रभारी बीएसए आरपी सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे