वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विगत माह पूर्व में यू ट्यूब पर ' हाय रे चुनाव ' बेब सीरीज रिलीज हुई है। इसकी कहानी लेखक व कलाकार सुभाष श्रीवास्तव ने लिखी है।
एम.एस.म्यूजिक द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज ' हाय रे चुनाव ' में महाजन चाचा का किरदार निभाने वाले सुभाष श्रीवास्तव ने एक भेंट में बताया कि मुझे अपने टैलेंट के दम पर नाम और दाम कमाना है।
सुभाष श्रीवास्तव एक ऐसी सख्शियत हैं जिन्होंने बच्चों के लिए कई पुस्तकें लिखी हैं । कविता , कहानी और पहेलियों की उनकी किताबें विभिन्न प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित की गई हैं।
उनकी प्रकाशित बाल पुस्तकों में शिशु गीत,अपना जीवन अपने हाथ ,लव यू लव यू जिओ तथा चूहा राजा की बारात आदि प्रमुख हैं।
लेखक,पत्रकार और कलाकार सुभाष श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इससे पहले आर.डी.एन. फिल्म प्रोडक्शन की बेव सीरीज 'अधूरी सुहागरात 'की कहानी भी लिखी है ।और अभिनय भी किया है ।
जो कि यू ट्यूब पर प्रसारित की गई है।इस तरह सुभाष श्रीवास्तव लेखन के साथ साथ अभिनय के क्षेत्र में भी जोर आजमाइश करने में लगे हैं ।
इन्होंने वर्ष 2000 में प्रदर्शित अवधी-भोजपुरी मिश्रित फिल्म ' गांव - देस ' में प्रचारक का काम किया है। इनके लिखे गीत गोल्ड आडियो कैसेट कम्पनी लखन ऊ ' हे मां तेरा रूप मोहक ' में शामिल किये गए हैं ।
इनके द्वारा लिखित और अभिनीत अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक गीत यू ट्यूब पर आडियो / वीडियो रूप में देखे - सुने जा सकते हैं।
उन्होंने अपने आगे की प्लानिंग के बारे में कहा कि बेव सीरीज और आडियो - वीडियो एलबम पर काम चल रहा है।इस तरह देखा जाय तो सुभाष श्रीवास्तव जी आगे ही आगे अपना मुकाम बनाते जा रहे हैं ।
इनके लेखन और अभिनय में लगातार निखार देखा जा रहा है । प्रिय पाठकों आपको बता दें कि श्रीवास्तव जी सुभाष सुल्तानपुरी के नाम से भी जाने जाते हैं । हमारी दुवाएं पूरी तरह से इनके साथ हैं । श्रीवास्तव जी जल्दी जल्दी आगे बढ़ें । और अच्छे - अच्छे गीतों से स्वस्थ समाज को अच्छी दिशा और शुद्ध मनोरंजन करने में कामयाब हों ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ