Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनकवि अदम गोंडवी की 10 वीं पुण्यतिथि पर चचरी बाजार में कविसम्मेलन का हुआ आयोजन

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। जनकवि अदम गोंडवी की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र के चचरी बाजार में अनुभूति सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में कविसम्मेलन का आयोजन किया गया। 


जिसकी अध्यक्षता संस्था के नेता अवधेश सिंह व संचालन तरबगंज से आये रवीन्द्र पांडेय रवि ने किया। उच्चतर सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर शेर बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्णण करके व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


परसपुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कवियों के साथ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केबी.सिंह, पूर्व नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन व प्रख्यात साहित्यकार डॉ. उमा सिंह, डॉ. एके सिंह, सहित कई अन्य लोगों ने अदम गोण्डवी के जीवन व उनकी रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। 


उसके बाद कवियों ने बारी बारी से अपनी रचनायें प्रस्तुत की। जिसका शुभारम्भ जयदीप सिंह सरस की वाणी वन्दना से हुआ। कवयित्री ज्योतिमा शुक्ला रश्मि ने कहा-वो जो बातें हजार करते हैं, झूठा करार करते हैं।



महिला कवयित्री संदीप सुरीला ने कहा-चाहे सुख हो या दुख साथ मिलकर काटिये, नफरतों के दौर में प्यार सब में बांटिये। 


रवीन्द्र पांडेय ने कहा-नापाक इरादे हैं तेरे और चाल तेरी शैतानी, नेस्तनाबूद हो जायेगा यह है ताकत हिंदुस्तानी है। 


डॉ. अनिल सिंह बौझड, जयदीप सिंह सरस,ज्योतिमा शुक्ल ओम शर्मा ,रामायण धर द्विवेदी, कृष्ण कुमार सिंह, याकूब अज्म गोंडवी, हरीश शुक्ला, सृजन शुक्ला सहित अन्य कई कवियों ने अपनी रचनायें पढ़ीं। 


इस दौरान देवेंद्र सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव रमेश सिंह, प्रदेश सचिव ठाकुर उग्रसेन सिंह, राजेन्द्र अवस्थी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, आशीष गोस्वामी, एके गोस्वामी, गब्बू सिंह, चन्दर सिंह,सुनील सिंह, कक्कन शुक्ला,चन्दर सिंह, विवेक सिंह, जिला पँचायत, अजय सिंह, गुड्डू सिंह जिला पंचायत, पिंकू सिंह, संजय सिंह, गुडडू सिंह मलाव, हितेश सिंह अभय सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे