श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा:शिवदयालगंज स्थित जय अंबे उपवन कनकपुर गोंडा में अवध सांस्कृतिक संस्थान गोंडा के बैनर तले एक दिवसीय अवध की लोक विधाओं पर आधारित विभिन्न लोक नृत्य एवं संगीत कलाओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम " अयोध्या लोकोत्सव एवं कार्यशाला" का आयोजन अवध सांस्कृतिक संस्थान गोंडा के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कटरा कुटी धाम के पीठाधीश्वर म. चिन्मयानंद जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधि डॉ. सत्येंद्र सिंह, म. चिन्मयानंद, राकेश सिंह, नवाज खान, महादेव सागर, हरीश तिवारी , सोनू सिंह आदि को अभय यादव, अनिल गुप्ता ने बैज लगाकर बुके भेंट कर सम्मानित किया ।
तथा संस्था की संचालिका मायावती यादव व अध्यक्षा शालिनी यादव ने प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत, लोक नृत्य, राम दरबार की भव्य झांकी, राम विवाह आदि की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति की गई ।
कोमल मिश्रा के लोकगीत एवं अनुज ,बालकराम, निखिल, संदीप ,कृष्णा ,अंकित, अजय, रूबी , मनजीत, कोमल, अशोक पाल के द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर झांकी को लोगों ने खूब सराहा ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया । अंत में सभी कलाकारों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।
इस अवसर पर शालिनी यादव, आशीष कुमार , मायावती यादव, अभय, अनिल, नाज़मीन, मालती यादव, अनीता यादव, शैली यादव, पूजा , आकाश, ओम प्रकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ