वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। नगर के टेजरी चौराहे के पास स्थित हनुमान मंदिर पर जिला कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार को हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही भव्य आरती का आयोजन किया गया।
साथ ही मां भारती अभिनंदन आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान भारत माता के जयकारों व वंदे मातरम के नारों के साथ समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा। इसके उपरांत मंदिर परिसर में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संघ के डा.सौरभ पांडेय ने आजादी के आंदोलन मे महान विभूतियों के योगदान की जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी एक परिवार की नहीं समाज के प्रत्येक वर्ग के संघर्ष के परिणाम स्वरुप है।
इस मौके पर प्रदीप कुमार पांडेय एडवोकेट ने कहा कि स्वाधीनता के संघर्ष में छत्रपति शिवाजी, महाराजा राणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक ज्ञात अज्ञात वीर महापुरुषों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इसके उपरांत संघ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर बार के पूर्व महामंत्री शेर बहादुर सिंह, जयप्रकाश मिश्र, अधिवक्ता संतोष नारायण मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष महिला जूनियर बार विभा पांडेय सहित संघ के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता गण शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ