Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऐरा चीनी मिल के अधिकारियों ने कर दिखाया कारनामा,सट्टों का आईपी मोड़ बदलकर खरीद लिया हजारों कुंतल गन्ना

कमलेश जयसवाल

खमरिया-खीरी:अधिकारियों की जुगलबंदी व गन्ना माफियाओं की सांठ गांठ ऐरा चीनी मिल के किसानों पर भारी पड़ रही है। 


आए दिन नए कारनामे करने में माहिर चीनी मिल के अधिकारियों ने इस वर्ष सरकार की सट्टा नीति को दर किनार कर सैकड़ो गन्ना सप्लाई टिकट का आईपी मोड़ बदलकर हजारों कुंतल गन्ने का हेरफेर कर लिया। 


जबकि सट्टा नीति में किसी भी सट्टे का आईपी मोड़ खोलकर पर्ची तौलने के निर्देश को मनाही है।


हालांकि मामला चर्चा में आने के बाद केन कमिश्नर ने हेर फेर किए गए सट्टों पर रोक लगाना शुरू कर दिया है।साथ ही जिला गन्ना अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए है।


गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में अधिकारियों व गन्ना माफ़िया की जुगलबंदी का खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। 


चीनी मिल में एक माह पहले पेराई सत्र शुरू होते ही शासन द्वारा बनाई गई सट्टा नीति को ताक पर ऱखकर मिल में तैनात केन विभाग के अधिकारियों व गन्ना माफ़िया ने मिलकर जारी तौल पर्चियों का आईपी मोड़ बदलकर बैलगाड़ियों की तौल पर्चियों पर ट्राली व ट्राली की तौल पर्चियों पर ट्रक में गन्ना भरकर हजारों कुंतल गन्ने की तौल करवा ली।


इस तौल से एक तरफ जहां गन्ना माफ़िया ने जमकर फायदा उठाया वहीं तौल बाबुओं के साथ साथ कम्प्यूटर पर काम करने वाले बाबू भी मालामाल हो गये। 


वहीं इस धंधे के चलते इस दौरान अन्य किसानों को समय से पर्चियाँ नहीं मिल पाई। लगातार हो रहे फर्जी कार्य की जानकारी धीरे धीरे क्षेत्र में फैल गई जिसको देख कुछ किसानों ने कुछ सट्टों के कोड समेत तौले गए गन्ने का विवरण लेकर केन कमिश्नर से शिकायत कर दी। 


जिसको गंभीरता से लेते हुए केन कमिश्नर ने तत्काल जांच बैठाकर करीब आधा दर्जन सट्टों को फ्रीज करवाते हुए जांच जिला गन्ना अधिकारी को सौंप दी है।


अचानक हुई कार्रवाई के बाद मिल अधिकारियों समेत गन्ना माफ़िया में अफ़रातफ़री मच गई। 


वहीं मिल में यह भी चर्चा होने लगी कि इस धंधे की उच्च अधिकारियों द्वारा अगर सही ढंग से जांच हो जाये तो इसमें शामिल केन विभाग के अफसरों पर कार्रवाई निश्चित हो जाएगी। 


फिलहाल ऐरा चीनी मिल के अधिकारियों का यह कारनामा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि पूरे मामले में केन कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए है।


वही आर.एस.ढाका केन मैनेजर,ऐरा चीनी मिल ने कहा की

मामले की जानकारी जैसे हुई वैसे ही प्रदेश के अधिकारियों को अवगत कराकर आईपी मोड़ बदलने पर रोक लगवा दी गई है।अब किसी का गन्ना इस तरह से नहीं तौला जा सकेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे