बी पी त्रिपाठी
इटियाथोक, गोंडा:गाँव के विकास की जिम्मेदारी उठाने वाले प्रधान ने विकास करने की उत्सुकता इस कदर दिखाई की उन्होंने डामर सड़क पर खड़ंजा लगवाने की एक नई इबारत लिख डाली जिसकी चर्चा अब दूर तक होने लगी है।
ये अकल्पनीय कार्य वि.ख. इटियाथोक के ग्राम पंचायत बिहुरी में वर्तमान प्रधान सीता राम वर्मा ने कर दिखाया है, वर्ष 2018-19 में श्री नगर मठिया से छिटई पुरवा तक दो किलो मीटर डामर सड़क का निर्माण विधायक निधि से लागत मूल्य 97.37 लाख रूपये से कराया गया था।
उसी डामर सड़क पर मिट्टी पटाई और ईंट लगाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2020-21 में 54737.00 रूपये आहरित कर लिया गया है।
ग्रामीणों द्वारा मुख्यमन्त्री पोर्टल पर साक्ष्यों के साथ इसकी शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की गयी थी जिसकी जांच में सहायक विकास अधिकारी अनिल चौधरी ग्राम प्रधान से भी आगे निकल गए अपनी आख्या रिपोर्ट में लिखा की वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में स्कूल का कायाकल्प, दिव्यांग शौचालय, पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है ये सभी कार्य पूर्ण होने के उपरान्त कार्य योजना में सम्मिलित कर नियामानुसार पुनः वही कार्य कराया जाएगा।
ऐसे अद्भुत कार्यप्रणाली के सम्बन्ध के खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक से बात की गयी तो उन्होंने बताया की प्रकरण संज्ञान में आया है सरकारी धन का दुरूपयोग किये जाने के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ