श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: तरबगंज तहसील में पहुंचे एक व्यक्ति ने एसडीएम को न्यायिक विसंगत को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उसने तहसील स्तरीय न्यायिक प्रणाली को व्यवस्थित कर उसका सही से संचालन करने की मांग रखी।
एसडीएम कुलदीप सिंह को दिए गए ज्ञापन में गोंडा सदर भारत पूरी के रहने वाले अनुराग मिश्र ने बताया कि अनावश्यक कोर्ट के ना बैठने से और बार-बार हड़ताल का बहाना लेकर छोटे-छोटे वादों को कई सालों तक उलझा दिया जाता है।
जिसके चलते गरीब और क्षेत्र से आने वाले लोगों को समय से न्याय नहीं मिलता। यदि न्याय मिलता तो इतने लंबे अरसे के बाद मिलता है कि उसका कोई औचित्य नहीं रह जाता।
ऐसे मैं तरबगंज एसडीएम कोर्ट से जुड़े एक वाद का भी हवाला देते हुए कहा कि तरुण कुमार मौर्या बनाम राम धीरज आदि का मुकदमा काफी समय से एसडीएम कोर्ट पर लंबित है।
जिसका तत्काल निराकरण किया जाना आवश्यक है। दिए गए ज्ञापन में अनुराग मिश्रा ने कहा है कि यदि प्रतिदिन मामले की सुनवाई कर संबंधित वाद का निस्तारण नहीं किया जाता वो तरबगंज तहसील में आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।
साथ ही एसडीएम को यह भी अवगत कराया कि इस मांग पत्र की कॉपी उन्होंने भारत के राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही विभिन्न उच्च स्तर पर प्रेषित कर अपनी मांग उठाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ