अमर चन्द गुप्ता
मनकापुर गोंडा । भागवत कथा के श्रवण मात्र से पापियों का उद्धार हो जाता है ।
उक्त विचार नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर में दीनानाथ कसौधन के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ मे हर सिंघवा चौहानपुर से पधारे विद्वान मनीषी पंडित हरी लाल शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को कथा मंदाकिनी में गोते लगवाते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि भद्रा नदी के किनारे एक गरीब आत्मा राम नामक ब्राह्मण रहता था उसके दो बेटे थे। गोकर्ण और धुंधकारी । नित्य पाप कर्मों से लिफ्ट धुंधकारी जब एक बार राजा के यहां चोरी करके मिले धन से वेश्याओं को अपने घर ले आता है जहां पर धन की लालसा में वेश्याओं द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है । पंडित हरी लाल शास्त्री ने कहा कि धुँध कारी मरने के बाद महा प्रेत आत्मा बन जाता है।
एक बार उसका भाई गोकर्ण घर में विश्राम कर रहा था उसी समय धुंधकारी की प्रेतात्मा जोर-जोर से चिल्लाने लगती है । और अपने भाई से उद्धार का मार्ग पूछता है । भाई गोकर्ण द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जाता है कथा के अंतिम दिन बाँस में धमाके के साथ उसकी आत्मा का उद्धार होता है और वह बैकुंठ धाम को प्राप्त हो जाता है ।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण करने वालों में मोहल्ला शास्त्री नगर के सभासद जिला मंत्री किसान मोर्चा वैभव सिंह, नीलेश कसौधन, रमाशंकर गुप्ता( ननकाने.), वीरेंद्र शर्मा ,पूर्व सभासद बासुदेव पटवा, दुर्गेश कसौधन , पिंटू गुप्ता, पूर्व सभासद राम किशन गुप्ता, समेत दर्जनों श्रद्धालु महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ