रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राधेश्याम केसरी व जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. घनश्याम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचे।
अधिकारियों ने एक स्टाफ नर्स के आवास का विधिवत निरीक्षण कर पूछताछ भी किया। उसके बाद अस्पताल के ओटी कक्ष, लेबर रूम सहित अन्य कक्ष का भी निरीक्षण किया।
मगर कोई ख़ास कमी नही मिली। अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी पर नियुक्त एक स्टाफ नर्स द्वारा अपने आवास पर गर्भपात कराने व बाहर से अल्ट्रासाउंड आदि कराने की शिकायत हुई थी।
जिस पर स्टाफ नर्स के आवास का निरीक्षण किया गया मगर वहां शिकायत से सम्बंधित कोई सबूत नही मिले।
अधिकारियों ने बताया कि जब तक अल्ट्रासाउंड कराने के लिये लिखी गई स्लिप न मिले तब तक इसकी भी पुष्टि नही होती।
सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा, प्रोग्राम मैनेजर सजंय कुमार यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव सहित स्वस्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ