श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन नवाबगंज के गांधी विद्यालय इंटर कालेज में सामूहिक बंदे मातरम गायन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अयोध्या के श्रीराम बल्लभाकुंज मंदिर के महंत राजकुमार दास तथा हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास नें दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता के पूजन के साथ किया नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया साथ ही भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री ने अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि राजकुमार दास ने लोगों को संबोधित करते हुए देश के आजादी में अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों के बारे में बताया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्कूली बच्चों नें तथा स्थानीय लोगों से सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम गाया। हनुमान गढी के महंत राजूदास नें कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीदों व वीरो को याद किया जा रहा है।
बंदे मातरम में मानव जीवन को सार्थक बनाने वाला सभी सार विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत को वैभव की पराकाष्ठा तक ले जाने का संकल्प हर भारतीय को अपने हृदय में धारण करने की आवश्कता है ।
इस मौके पर एनसीसी के छात्रों ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री,गौरा से भाजपा विधायक प्रभात वर्मा, भाजपा नेता दिनेश शुक्ला, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री,विस्तारक अभय सिंह,जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, मनकापुर के पूर्व प्रमुख यूपी सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर सत्येंद्र सिंह,शिक्षक नेता अजीत सिंह, पीआरओ वेद प्रकाश दूवे, गोविन्द शाह,शशिधर पांडे, राम जी, विनोद तिवारी, रवि श्रीवास्तव,आनंद दूवे,गौरव यादव,अनूप सिंह, संजय पांडेय कुक्कू, गब्बू तिवारी, देवेंद्र सिंह सचदेवा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ