Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाह रे छपिया पुलिस••••••! रस्सी को बना दिया सांप

दुर्गा सिंह पटेल

गोण्डा। कहावत है कि रस्सी को सांप बनाना इस खेल में पुलिस को माहिर समझा जाता है अजब पुलिस की गजब कहानी पुलिस की महिमा भी निराली वह चाहे तो दोषी को निर्दोष और निर्दोष को दोषी बना डाले।


 ऐसा लगता है कि कानून न्याय दिलाने को नहीं, पुलिस को खेलने के लिए बना दिया गया हो,छपिया थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात सिपाही अपराधी को पकड़ने में भले ही फिसड्डी साबित हो, 


लेकिन बेगुनाह को जेल भेजेने में आगे है इसकी जीती जागती मिशाल सिपाही अनिल यादव व राम प्रकाश ने कायम कर ही दी।


माना पुलिस पर व्यवस्था बनाए रखने का प्रेशर रहता है लेकिन कई बार उनकी हरकतें हैरत में डाल देती हैं।


हाल ही गोण्डा जिले के छपिया थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसके कारण एक बेगुनाह को बेवजह ही अवैध शराब के साथ युवक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत कार्यवाही कर दी गईं।

पीड़ित की पीड़ा



युवक का क्या था कसूर ? अजब पुलिस का गजब कारनामा

पीड़ित युवक पुसई निवासी ग्राम कोडरी ने बताया कि भोपतपुर बाजार में अपना नाई का दुकान किया हूँ जो शाम को बंद कर दानेपुर गांव कुछ कार्य से चला गया था कि जहाँ युवक रुका वहाँ शराब की विक्री हो रही थी ।



जिस पर पुलिस ने पहुँचकर शराब कारोबारियों को रपटाया और लेकिन पुलिस के रपटाने से एक युवक कटीले तार में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गया। लेकिन सिपाहियों मुड़कर तक नही देखा और कारोबारियों के पकड़ने में कामयाबी न हासिल कर पाने से गुस्साए सिपाहियों ने बेकसूर युवक को जबरन उठा लिया थाने ले गई।



बेकसूर युवक पुलिस से पूछते रहा कि आखिर किस गुनाह में थाने ले जाया जा रहा है लेकिन सिपाहियों ने एक न सुनी और बगैर जांच पड़ताल के कानून को ताक पे रखते हुए कार्यवाही कर दी।


कहाँ-कहाँ होता शराब का कारोबार ?

छपिया थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र भोपतपुर के अंतर्गत आने वाले पल्टीपुर,नयनजोत,भौंरहा,हथिनी सहित अनेको गांव अवैध शराब के कारोबार का हब माना जाता है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नही देती जिससे शाम होते ही धड़ल्ले से जाम छलकने लगता है ।


  इस कदर जिससे पुलिस से कारोबारियों के रिश्ते बेहतर होने के संकेत दे रहे हैं। बल्कि निर्दोषों को दोषी बनाकर वाहवही लूटने का यह कारनामा कितना जायज है?

पुलिस से उठ जाएगा भले लोगों का भरोसा


जहाँ युवक निर्दोष होने का दावा ठोकता रहा रो-रोकर तो वहीं योगी सरकार की पुलिस के द्वारा बिना जांच किये हुए ही कार्यवाही कर दी गई वाह रे योगी सरकार तथा सरकार में काम करने वाले पुलिस कर्मी अगर ऐसा ही हुआ तो वो दिन दूर नहीं कि जब भले लोगों का भरोसा पुलिस से उठ जाएगा और चाटुकार हाथों की कठपुतली बन रक्षक की जगह क्षेत्रवासियों के लिए भक्षक साबित हो जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे