अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जयंती अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिले के कई विद्यालयों में में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती अवसर पर बच्चों द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
मुख्य कार्यक्रम राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार में आयोजित किया गया । जनपद बलरामपुर अटल बिहारी बाजपेई की कर्म स्थली रही है ।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के 97 जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा प्रतियोगिताओं के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया गया ।
वहीं राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार मे कवि गोष्ठी के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई । बताया जा रहा है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान अटल बिहारी बाजपेई इसी विद्यालय को अपने प्रचार का केंद्र बनाया करते थे ।
अटल जी यहीं से अपने प्रचार का कंपियन संचालित करते थे । इसीलिए अटल जी के मृत्यु के बाद देश की दूसरी प्रतिमा राम शंकर भारती इंटर कॉलेज में स्थापित की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पलटू राम विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जे पी पांडे व पूर्व प्राचार्य ओपी मिश्र तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह ने अटल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
अटल बिहारी बाजपेई महान कवि भी थे इसीलिए उनके जयंती अवसर पर इसी विद्यालय परिसर में पक्ष एवं विपक्ष के अटल जी विषय पर कवि गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ