राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर गोण्डा: सोमवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 23 वें दीक्षांत समारोह में जनपद गोण्डा के विकास खण्ड मनकापुर क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक अतुल कुमार सिंह को विश्वविद्यालय की कुलाधिपति/महामहिम राज्यपाल उ. प्र. श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एकीकृत कृषि प्रणाली में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कुंवरानी कृष्णा कुमारी प्रक्षेत्र फिरोजपुर एकीकृत कृषि प्रणाली का एक आदर्श प्रक्षेत्र है।
नवीनतम विकसित प्रजातियों एवं कृषि तकनीकी का प्रयोग और उनका मूल्यांकन प्रक्षेत्र की मूलभूत विशिष्टता है।
स्वच्छ एवं स्वस्थ कृषि का प्रतिमान कुंवरानी कृष्णा कुमारी फार्म तकनीकी पार्क के रूप में कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही अच्छा है।
किसानों और कृषि स्नातकों को सीखने-सिखाने के लिए वैज्ञानिकता के साथ-साथ आधुनिक परिवेश में कृषि संसाधनों की प्रर्याप्त उपलब्धता और कृषि आर्थिकी के आयाम अध्ययन यात्रा के लिए बहुत ही अनुकूल है।
प्रधानमंत्री के उद्घोष स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भरता के लिए सतत प्रयास की श्रृंखला में अतुल कुमार सिंह का योगदान उल्लेखनीय है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ