वहीं ब्लाक नवाबगंज में यह कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी की उदासीनता के चलते बिना किसी प्रचार प्रसार के मात्र खानापूर्ति कर कागजों तक सिमिट कर रह गया है।ब्लाक नवाबगंज का मुख्यालय व खण्ड शिक्षा कार्यालय बाबागंज में स्थिति है।
जिसके वजह से बाबागंज खण्ड स्तरीय प्रशासनिक कार्यालयों व अधिकारियों की उपस्थित निरंतर बनी रहती है इसी वजह से ब्लाक स्तरीय सभी विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन बाबागंज में ही आयोजित किये जाते रहे हैं।
लेकिन शिक्षा विभाग ने अपनी प्रचार प्रसार की खामियों को छिपाने के उद्देश्य से बॉर्डर के लार्ड बुद्धा पी.जी कालेज रुपैड़िहा में संपन्न कराया गया।
जिससे कि मीडिया कर्मियों को भनक न लग जाये एवं विभागीय खामियाँ उजागर न हो जाये। उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में ब्लाक नवाबगंज सभी 70 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, सचिवों व विधायक प्रबन्ध समिति के अध्यक्षो का उपस्थित अनिवार्य था।
लेकिन सभी जगह प्रचार-प्रसार ना होने से नाम मात्र के लोग पहुँच सके कार्यक्रम कागजों पर ही सिमिटा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ