Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच :आबकारी विभाग के छापेमारी से जहरीली शराब बेचने वाले मौत के सौदागरों में फैली दहशत।

सलमान असलम

बहराइच: आबकारी विभाग द्वारा लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से 400 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट किया गया। 


आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम मे आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र ’सदर, महसी और कैसरगंज के अंतर्गत ’तीन थाना क्षेत्रों रानीपुर, रामगांव व फखरपुर’ के गुरुरप्रसाद पुरवा, तमाज़पुर, निम्बुवारी, चकापुर, इटहुआ में आबकारी निरीक्षक सदर, महसी एवं कैसरगंज द्वारा मय स्टाफ के साथ आकस्मिक दबिश दी गयी। 


दबिश के दौरान तमाचपुर और निबुआरी के निकट झींगिहा नाला के किनारे और अंदर से’ भारी मात्रा में अवैध शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। 


प्रधान आबकारी सिपाही मोहम्मद हसीन खां ने खुद पानी में उतरकर अवैध शराब और अवैध शराब संबंधी उपकरण बरामद किए। 


दबिश के दौरान अलग अलग अलग स्थान से लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद’ की गई। 


मौके से 400 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान 04 अभियोग पंजीकृत किया गया। 


इस कार्रवाई के दौरान तमाचपुर निवासी कुंवारे पुत्र स्व. महादेव व निबुआरी निवासी आत्माराम पुत्र सीताराम के विरुद्ध आबकारी अधियनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे